बीकानेर : बॉर्डर पर पकड़ा गया ड्रग्स तस्करी का मास्टर माइंड, नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी

By: Ankur Thu, 31 Dec 2020 12:01:19

बीकानेर : बॉर्डर पर पकड़ा गया ड्रग्स तस्करी का मास्टर माइंड, नेटवर्क को लेकर पूछताछ जारी

अक्टूबर में बॉर्डर पर ड्रग्स की खेप लेने पहुंचा था, तभी से सुरक्षा एजेंसियों व पुलिस को तलाश थीभारत-पाक सीमा पर ड्रग्स तस्करी के मास्टर माइंड चरणजीत सिंह उर्फ चन्नू को नयाशहर पुलिस ने बुधवार को बाबूलाल रेलवे फाटक से गिरफ्तार कर लिया। बीएसएफ, सीआईडी और पुलिस को ढाई महीने से उसकी तलाश थी। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां उससे बाॅर्डर पर तस्करी से नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।

एसपी प्रहलादसिंह कृष्णिया ने बताया कि बीकानेर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से ड्रग्स तस्करी काे लेकर चार महीने से सूचना आ रही थी। बाॅर्डर एरिया के थानों खाजूवाला, दंताेर और बज्जू के इंचार्ज, सुरक्षा एजेंसियों, बीएसएफ, सीआईडी को सतर्क कर दिया था। आराेपी 14-15 अक्टूबर की आधी रात खाजूवाला बाॅर्डर पर ड्रग्स की खेप लेने पहुंचा, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियाें की सतर्कता के चलते कामयाब नहीं हाे पाया था। इस मुकदमा भी दर्ज किया गया था। जांच में श्रीगंगानगर के बरूवाला निवासी रणजीतसिंह उर्फ चन्नू का नाम सामने आया।

श्रीगंगानगर की समेजाकाेठी पुलिस के साथ मिलकर बीकानेर पुलिस, बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने चन्नू के घर पर छापा मारा, लेकिन आरोपी फरार हो गया। तलाशी के दाैरान घर से 6 ग्राम स्मैक, 10 माेबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, पासपाेर्ट, पांच बैंक पासबुक, संदिग्ध माेबाइल डायरियां व अन्य सामान मिला था। आराेपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया, जिसमें जांच जारी है। एसपी ने बताया कि बुधवार काे एमआई, सीआईडी, श्रीगंगानगर पुलिस और बीएसएफ की सूचना पर नयाशहर पुलिस ने चन्नू को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : वृद्धा की मौत का हुआ खुलासा, अंगीठी की तपन लेना बना जानलेवा

# जोधपुर : निगम की बेहतरीन पहल, सफाई नहीं हुई तो ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर सकेंगे शिकायत

# जोधपुर : नए साल का जश्न होगा शांति से भरा, उत्पात मचाने वालों की होगी गिरफ्तारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com